S-400 क्या है? भारत का सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम | Operation Sindoor में इसकी भूमिका heydinu57@gmail.com, May 10, 2025May 10, 2025 क्या आप जानते हैं कि भारत के पास ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम है जो 400 किलोमीटर दूर से दुश्मन के फाइटर जेट, ड्रोन या मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर सकता है? जी हाँ, हम बात कर रहे हैं S-400 Triumf एयर डिफेंस सिस्टम की। इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि S-400 क्या है, कैसे काम करता है, इसे भारत ने क्यों खरीदा, और Operation Sindoor में इसकी भूमिका क्या रही। S-400 क्या है? S-400 Triumf एक लॉन्ग-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम है जिसे रूस ने डेवलप किया है। इसका उद्देश्य है—हवा में उड़ते दुश्मन के टारगेट को बहुत दूर से पहचानना, ट्रैक करना और फिर उसे हवा में ही खत्म कर देना। यह सिस्टम फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन को भी 400 किमी दूर से खत्म कर सकता है। S-400 के मुख्य कंपोनेंट्स लॉन्ग रेंज रडार – 500 किमी दूर से टारगेट पकड़ने की क्षमता। कमांड व्हीकल – निर्णय लेता है कि किस टारगेट पर हमला करना है। लॉन्च व्हीकल – जिसमें मिसाइलें तैनात होती हैं। एंगेजमेंट रडार – मिसाइल को टारगेट तक सही दिशा में ले जाता है। S-400 की मिसाइलें मिसाइल का नामरेंजस्पेशलिटी40N6400 किमीहाई अल्टीट्यूड जेट्स और AEWAC48N6250 किमीफाइटर जेट्स और क्रूज मिसाइल9M96E2120 किमीहाई-स्पीड ड्रोन9M96E40 किमीलो-फ्लाइंग हेलीकॉप्टर और UAVs ऑपरेशन सिंदूर में S-400 की भूमिका 2025 में Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन अटैक हुए, जिन्हें भारत ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया। इस ऑपरेशन में S-400 ने फ्रंटलाइन रोल निभाया और दुश्मन की हर चाल को हवा में ही नष्ट कर दिया। भारत ने S-400 क्यों और कब खरीदा? भारत ने 2016 में रूस के साथ $5 बिलियन की डील साइन की। अब तक भारत को तीन यूनिट मिल चुकी हैं, जबकि दो और 2026 तक आ जाएंगी। यह सिस्टम राजस्थान और पंजाब जैसे रणनीतिक इलाकों में तैनात है। MTCR का रोल क्या है? भारत 2016 में MTCR (Missile Technology Control Regime) का सदस्य बना, जिससे भारत को 300 किमी से अधिक रेंज की मिसाइल तकनीक खरीदने की अनुमति मिली। यही वजह थी कि भारत S-400 सिस्टम को खरीद सका। क्या S-400 परमाणु बम को रोक सकता है? हाँ, यदि कोई देश परमाणु बम को फाइटर जेट या मिसाइल के ज़रिए भेजता है, तो S-400 उसे रास्ते में ही नष्ट कर सकता है। यही वजह है कि S-400 एक स्ट्रैटेजिक डिटरेंस (strategic deterrent) भी है। भारत के अन्य एयर डिफेंस सिस्टम सिस्टमरेंजटारगेटL-70 Gun4 किमीहेलीकॉप्टर और ड्रोनSpyder15–35 किमीलो फ्लाइंग एयरक्राफ्टआकाश25–30 किमीएयरक्राफ्टQRSAM30 किमीक्रूज मिसाइलBarak 870–100 किमीएयरक्राफ्ट व मिसाइल S-400 भारत की सुरक्षा का एक अदृश्य कवच है। यह न केवल तकनीकी रूप से एडवांस्ड है बल्कि भारत के आत्मनिर्भर रक्षा मिशन का भी हिस्सा बन चुका है। पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मनों के लिए यह एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब हर दिशा से सुरक्षित है। आप क्या सोचते हैं? क्या S-400 भारत की सुरक्षा नीति का सबसे प्रभावी हिस्सा है? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। जय हिंद! NEWS