तो दोस्तों IPL 2025 के सीजन के लिए Mumbai Indians ने Lizaad Williams के रिप्लेसमेंट प्लेयर की घोषणा कर दी गई है, जबल से ठीक पहले Lizaad Williams इंजर्ड चल रहे थे। तो ऐसे में मुंबई इंडियंस ने Lizaad Williams की रिप्लेसमेंट के तौर पर कौन से प्लेयर को अपने स्क्वाड में शामिल किया है? तो आज के इस वीडियो में Lizaad Williams के रिप्लेसमेंट प्लेयर के बारे में हम आपको इस artical में बताएंगे।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में Lizaad Williams को 75 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया था। तो ऐसे में Lizaad Williams काफी लंबे समय से इंजर्ड चल रहे थे। तो ऐसे में लिजार्ड विलियम्स ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया। तो ऐसे में आईपीएल 2025 के सीजन के लिए अब मुंबई इंडियंस को लिजार्ड विलियम्स की रिप्लेसमेंट प्लेयर की घोषणा करनी पड़ी। तो ऐसे में मुंबई इंडियंस ने लिजार्ड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बोस को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। Corbin Bosch हमें साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में एमआई कप्तान के तौर पर काफी बेहतरीन फॉर्म में दिखे थे। साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में आठ मैच खेले, आठ मैचों में 191 रन बनाए, साथ ही साथ 11 विकेट भी लिए, जहां उनका बेस्ट 19 रन देकर चार विकेट था। तो ऐसे में मुंबई इंडियंस ने ये सभी प्रदर्शन को देखकर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। लिजार्ड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर Corbin Bosch को हम आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के तरफ से देखने को मिलने वाले हैं। जहां Corbin Bosch को आईपीएल 2025 के सीजन में 75 लाख का सैलरी मिलने वाला है।